

• खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वेदांत माधवन ने जीते 5 गोल्ड मेडल
• ओलंपिक में भारत की मजबूत दावेदारी कर सकते हैं वेदांत
• एक्टर आर माधवन हैं उनके पिता
Vedaant Madhavan: मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भारत के स्टार स्विमर वेदांत माधवन ने कुल 7 पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें से 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल हैं। वेदांत के पिता और अभिनेता आर माधवन के बेटे की इस उपलब्धि की जानकारी ट्विट कर दी। उन्होंने लिखा है, “मैं अपेक्षा फर्नांडीज और वेदांत के प्रदर्शन को देखकर काफी खुश हूं। मैं इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित दूसरे सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे शानदार तरीके से आयोजित किया। मैं आज काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।”
महाराष्ट्र की तरफ से खेले वेदांत
वेदांत खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे थे। माधवन ने 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर पदक अपने नाम किए हैं।
भारत के लिए ओलंपिक में दावेदारी कर सकते हैं वेदांत
वेदांत माधवन की बात की जाए तो 17 वर्षीय इस तैराक ने अभी तक अपने स्विम से सभी का दिल जीता है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है, कि वे भारत के स्विमिंग स्टार हैं। अपने लक्ष्य पर बात करते हुए हमेशा वेदांत ये कहते हैं कि वे भारत के लिए ओलंपिक में स्वीमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं।