

HIGHLIGHTS
• Umran Malik को टीम इंडिया में मिली जगह
• आईपीएल(IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं Umran Malik
• आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज़ गेंदबाजों के मामले में टॉप-3 में रह चुके हैं Umran Malik
Umran Malik भारत के लिए डेब्यु कर चुके हैं। आईपीएल(IPL) में अपना हुनर दिखा चुके उमरान अब टी-20 मैच में भी अपने शानदार खेल से अपने फैन्स का दिल जीतेंगे। दरअसल टी-20 (T-20) के प्लेइंग-11 (Playing-11) में शामिल होने वाले उमरान को टी-20 (T-20) के लिए कैप नंबर-98 मिली है। बीसीसीआई (BCCI) ने यह यह जानकारी दी। बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विट के ज़रिए कहा- “A dream come true moment!!Congratulations to Umran Malik who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia ” यानी कि एक सपना सच होने का क्षण !! उमरान मलिक को बधाई जो #TeamIndia के लिए अपना T20I डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं उन्हें नंबर 98 मिलता है।
Umran Malik क्यों हैं खास?
22 साल के उमरान मलिक (Umran Malik) कश्मीर से हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2022) में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले उमरान ने लगातार 150KMPS की स्पीड से बॉलिंग की थी। वे आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे तेज़ गेंदबाजों के मामले में टॉप-3 में शामिल थे। कश्मीर के गुज्जर नगर से आने वाले उमरान भारतीय युवाओं के अलावा कश्मीर के युवाओं के लिए भी प्रेरणा की मिसाल बन चुके हैं।
कौन हैं Umran Malik ?
22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में Umran Malik का जन्म हुआ। उनके पिता रशीद मलिक एक फल विक्रेता हैं और उनकी मां गृहणी। उमरान को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उनके खेल को उनके परिवार ने काफी सपोर्ट किया। उमरान मलिक (Umran Malik) अपने खेल को लेकर इतने फोकस्ड थे कि वे सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ पाए।
• उमरान मलिक ने अंडर 19, अंडर 23, मुस्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी जगह बनाई।
• जम्मू में मुस्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
• साल 2018 में उन्होंने प्रोफेशनल प्रैक्टिस शुरू की। इसमें उनका साथ दिया अब्दुल समद ने।

