HIGHLIGHTS:
- Asian Classic & Bench Press Power lifting Championship-2021 में भारत को 5 गोल्ड
- डॉ शर्वरी इनामदार ने 5 वर्गों में जीते गोल्ड
- 57 किलो ओपन कैटेगरी में जीता गोल्ड
- तुर्की के इस्तांबुल में हुआ चैंपियनशिप का आयोजन
- 20 देशों ने लिया था चैंपियनशिप में हिस्सा
Asian Classic & Bench Press Power lifting Championship-2021 में भारत की डॉ शर्वरी इनामदार ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर इस्तांबुल में भारत के झंडे गाड़ दिए। डॉ शर्वरी इनामदार ने चैंपियनशिप के 57 किलो ओपन कैटेगरी में 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। यह प्रतियोगिता तुर्की के इस्तांबुल शहर में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में 20 देशों के पावर लिफ्टिंग एथलीट्स ने हिस्सा लिया था।
5 गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
डॉ शर्वरी इनामदार ने एशियन क्लासिक एंड बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 57 किलो ओपन कैटेगरी में 5 मेडल जीते हैं।
- Classic power lifting वर्ग के squad में 130 किलोग्राम में गोल्ड।
- बेंच प्रेस में 70 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 150 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल।
- स्क्वाड, ब्रेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में सबसे ज्यादा कुल 350 किलोग्राम वजन उठाया।
- शर्वरी ने चैंपियनशिप के आखिरी राउंड में क्लासिक बेंच प्रेस में 70 किलोग्राम वजन उठाकर 5वां गोल्ड जीता।
युवाओं में फिटनेस रोल मॉडल हैं डॉ शर्वरी इनामदार
पुणे की शर्वरी पेशे से एक आयुर्वेद डॉक्टर हैं। शर्वरी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए भी युवाओं को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही डॉ शर्वरी इनामदार उस समय चर्चा में आयी थीं जब साड़ी पहनकर उनका जिम वर्कआउट मीडिया में काफी वायरल हुआ था। और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया था। शर्वरी ने साड़ी पहनकर पुशअप्स और वेटलिफ्टिंग किया था। डॉ शर्वरी की यह उपलब्धि काफी बड़ी है उन्होंने एक ही चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं हैं।