Paris Olympic: ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, मिले कितने मेडल?

Paris Olympic: खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का समापन हो चुका है। पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में दुनियाभर के कुल 84 देशों ने भाग लिया था। जिसमें भारत, 6 पदकों के साथ 71वें स्थान पर रहा। भारत की तरफ से 117 खिलाड़ियों के दल ने ओलंपिक में हिस्सा लिया था। जानते हैं कैसा रहा पेरिस ओलंपिक में भारत का ओवरऑल परफॉर्मेंस ।

भारतीय टीम

ओलंपिक में भारत की तरफ से कुल 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारतीय दल में 70 मेल प्लेयर्स और 47 फीमेल प्लेयर्स शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने 16 अलग-अलग खेलों के लिए अपनी किस्मत आजमाई। 117 खिलाड़ियों के भारतीय दल में 70 युवा खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया। वहीं 47 ऐसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे जिन्होंने पहले भी ओलंपिक्स में हिस्सा लिया है और पदक भी जीते थे।  

भारत ने जीते 6 मेडल

भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते जो टोक्यो ओलंपिक से एक कम है। भारत को ये पदक शूटिंग, कुश्ती, जैवलिन थ्रो और हॉकी में मिले। भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। टूर्नामेंट का पहला पदक मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिलाया। इसके अलावा उन्होंने इसी कैटेगिरी के मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा कांस्य पदक जीता। स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुरुष हॉकी टीम ने भी भारत के नाम एक कास्य पदक किया। वहीं कुश्ती के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को छठां मेडल दिया।

अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस

ओलंपिक 2024 में भारत ने शूटिंग में अपना अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। कुल मेडल में आधा यानी की 3 मेडल शूटिंग से ही आए हैं। पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय शूटर्स ने 3 ओलंपिक से 4 मेडल जीते थे। शूटर्स में भी स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक था। वहीं कुश्ती में ब्रॉन्ज दिलाने वाले रेसलर अमन सहरावत ने भी इस बार अपना ओलंपिक डेब्यू किया और पदक भी जीता। 

भारत के पास कुल 41 ओलंपिक मेडल

भारत ने सबसे पहले साल 1900 में पेरिस ओलंपिक से ही शुरुआत की थी तब भारत को 2 सिल्वर मेडल मिले थे। आजाद भारत के रूप में 1952 में एक पदक भारत के हिस्से आया था। 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद अब भारत के पास कुल 41 ओलंपिक मेडल हैं। भारत ने सबसे ज्यादा मेडल हॉकी में जीता है। हॉकी में भारत को अब तक 13 मेडल मिल जुके हैं जिनमें से 8 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *