

भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 11वीं बार राष्ट्रीय बिलियर्डस अवार्ड जीता। उन्होंने ध्रुव सितवाला को नौ गेम के फाइनल में 5-2 से हाराया। 20 दिसंबर को हुए मैच में सितवाला के 64 और 42 के स्कोर के बाद आडवाणी ने 56 और 46 के स्कोर के साथ शुरुआती दो गेम के बाद स्कोर 1-1 किया।
सितवाला ने तीसरे गेम में 84 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई थी। वह चौथे गेम को 101 के स्कोर करने के बाद जीतने वाले थे। लेकिन गेम में उनकी एक गलती ने पंकज आडवाणी को वापसी का मौका दिया। जिसमें उन्होंने 127 का ब्रेक बनाया। शुरुआती चार गेम के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर था जिसने पंकज आडवाणी की जीत को आसान कर दिया।
आडवाणी ने इसके बाद लगातार दो गेम में 150 के एक समान के अंक के साथ अपनी बढ़त को 4-2 तक पहुंचाया। हालांकि सितवाला ने बिना हार माने अपनी कौशल और धैर्य का शानदार प्रदर्शन किया और 134 का स्कोर किया। आडवाणी ने 148 के ब्रेक के साथ खेल की जीत को अपने नाम किया।
कौन हैं पंकज आडवाणी ?
36 वर्षीय पंकज आडवाणी दुनिया के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर खेलते हैं। आडवाणी ने साल 2009 में लीड्स में WPBSA (वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन) का खिताब जीता। उसी साल उन्होंने IBSF विश्व बिलियर्ड्स खिताब और IBSF वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप भी जीती यानी कि एक ही साल में तीनों खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी के खिताबों को देख कर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारत का सिर दुनियां में ऊंचा किया है। यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज भारत में दूसरे खेलों की तरह ही बिलियर्ड्स और स्नुकर भी अपनी पहचान बना रहे हैं।