Neeraj Chopra: डायमंड लीग में नीरज ने किया कमाल, तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड!



Highlights

• Neeraj Chopra ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
• डायमंड लीग (Diamond League) में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका
• जुलाई में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे नीरज

Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर भारत को गौरान्वित किया है। उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार थ्रो से एक बार फिर नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा है। स्टॉकहोम में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस थ्रो से उन्होंने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को सुधारा है। कुछ दिनों पहले ही 14 जून को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंका था।

Diamond League में 4 सालों बाद ले रहे हैं हिस्सा

Neeraj Chopra ने कुओर्ताने खेलों में 86.60 मीटर दूर भाला फेंका और पहला स्थान हासिल किया था। नीरज चार साल बाद डायमंड (Diamond League) लीग का हिस्सा बनें। इससे पहले उन्होंने 2018 में ज्यूरिख में भाग लिया था। तब 85.73 मीटर थ्रो करके चौथे नंबर पर थे। उस समय भी नीरज ने नेशनल रिकॉर्ड सेट किया था। भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अब तक सात बार डायमंड लीग (Diamond League) में हिस्सा लिया है। उन्होने 2017 में तीन और 2018 में चार बार भाग लिया था।

Neeraj Chopra वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे

इसके बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। जिसकी वजह से नीरज के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट। जिसमें उन्होंने शानदार खेल प्रदर्शन किया। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 15 जुलाई से आयोजित होगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *