ICC टॉप-10 की रैंकिंग में लौट गए हैं भारत के विराट, किंग कोहली 35वीं रैंक से 9 पर



भारत-पाकिस्तान का हालिया मैच किसी रोमांच से कम नहीं था। जिसमें मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विराट की विराट पारी काफी शानदार रही है। हर भारतीय या कहें हर क्रिकेट प्रेमी किंग कोहली की पारी को भूल नहीं सकता है। इस मैच में 82 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली टी-20 रैंकिंग में 635 पॉइंट के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। जो काफी लंबी छलांग है।

रैंक पर 35वें नंबर पर थे विराट

तीन महीने पहले जब एशिया कप शुरू होने वाला था तब विराट की रैंकिंग 35वीं थी। इसके बाद किंग कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। तब वे 15वें स्थान पर पहुंच गए थे। अब वे टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। 2019 के बाद विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक अपने नाम नहीं किया था।

कोहली की ऐतिहासिक पारी

वर्ल्ड कप में भारत ने पहले मैच में ही पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को विराट कोहली ने संभाला। हार्दिक के साथ 113 रनों की साझेदारी से मैच को जिताने में कामयाब रहे। दरअसल आखिरी ओवर में जब 16 रनों की जरूरत थी, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

विराट की यह पारी काफी विराट और ऐतिहासिक थी। केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर केवल 67 रन ही बना सके। दूसरी तरफ, विराट ने अकेले 82 रन बनाए। इससे भी ज्यादा अहम ये है कि हार के मुहाने पर पहुंच चुकी टीम को पाकिस्तान पर जीत मिली।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *