Highlights:
- Jhulan Goswami ने रचा इतिहास
- वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं
- चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं तेज गेंदबाज झूलन
New Zealand में भारत की चकदा एक्सप्रेस झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इतिहास रच दिया। भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चकदा एक्सप्रेस झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप में 39 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके बाद झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टन की बराबर में आ गई है। फुलस्टन ने 1982-1988 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 20 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। वहीं, झूलन ने 30 मैच में 39 विकेट लिए हैं।
चकदा एक्सप्रेस का नया रिकॉर्ड
झूलन गोस्वामी ने 10 मार्च को हुए मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) की कैटी मार्टिन को आउट किया और अपना 39वां विकेट का स्कोर बनाया। झूलन ने अपने आखिरी ओवर में ये विकेट लिया। आखिरी ओवर में मिला। मैच में झूलन ने 9 ओवर की गेंदबाजी की और 41 रन देकर एक विकेट लिया। इस विकेट के बाद झूलन वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
Jhulan Goswami तोड़ सकती हैं फुलस्टोन का रिकॉर्ड
Jhulan Goswami ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 12 मार्च को खेलेगी। झूलन अपने अगले मैच में फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
Jhulan Goswami खेल रही हैं अपना पांचवा वर्ल्ड कप
भारतीय महिला टीम की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पिछले 20 सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। यह वर्ल्ड कप झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का 5वां वर्ल्ड कप है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।