Sir Jadeja वैसे तो क्रिकेट प्रेमियों के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं। और अब आईसीसी (ICC) के लेटेस्ट रैंकिंग में जडेजा नंबर-1 ऑलराऊंडर बन गए हैं। मोहाली टेस्ट में गेंद और बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कैप्टन विराट कोहली की भी टॉप-5 में वापसी हुई है। फिलहाल टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
Sir Jadeja नंबर 1 ऑलराउंडर
इस रैंकिंग के लिए रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के पूर्व कैप्टन जेसन होल्डर को पछाड़ा है और नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। जडेजा ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में शानदार बैटिंग की और रिकॉर्ड 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद मैच की दोनों ही पारियों में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। अपनी पहली पारी में सर जडेजा ने 5, दूसरी पारी में 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया। पहले जडेजा तीसरे नंबर पर थे। अब वे 406 रैटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे से पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
टॉप-5 में कोहली की वापसी
विराट कोहाली भी टॉप-5 में वापसी करते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर आ गए हैं। कोहली 763 रैटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें से 5वें नंबर पर पहुंचे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में विराट ने अपना 100वां टेस्ट खेला।
बॉलिंग की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं
टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। पहले पायदान पर 892 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपनी जगह पर ही हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम है। फिलहाल अश्विन के 850 पॉइंट्स हैं। टॉप 10 में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह 763 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं।