आईपीएल 2025 में जबरदस्त बैटिंग का जलवा देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा। यह छक्का इतना जबरदस्त था कि गेंद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी और फैंस दंग रह गए। सिराज खुद भी कुछ सेकंड तक अवाक रह गए कि आखिर यह हुआ क्या!
मैच का पूरा रोमांच
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और शुरुआत में यह फैसला सही भी साबित हुआ। बेंगलुरु ने 13 रन के स्कोर पर ही विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल जैसे अहम विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद फिल सॉल्ट ने मोर्चा संभाला और अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी।
सॉल्ट का ‘छक्कों का तूफान’
मैच के पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज की एक शॉर्ट-पिच गेंद को सॉल्ट ने इतनी ताकत से मारा कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी। यह छक्का पूरे 105 मीटर का था, जो इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का भी बन गया। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले सीज़न ओपनर में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।
IPL 2025 के सबसे लंबे छक्के
अब तक इस सीजन में कई लंबे छक्के लगे हैं, लेकिन फिल सॉल्ट और ट्रेविस हेड का 105 मीटर वाला छक्का संयुक्त रूप से टॉप पर बना हुआ है। आइए नज़र डालते हैं टॉप 5 सबसे बड़े छक्कों पर:
- 105 मीटर – फिल सॉल्ट बनाम मोहम्मद सिराज
- 105 मीटर – ट्रेविस हेड बनाम जोफ्रा आर्चर
- 102 मीटर – अनिकेत वर्मा बनाम अक्षर पटेल
- 98 मीटर – ट्रिस्टन स्टब्स बनाम एम. सिद्धार्थ
- 97 मीटर – निकोलस पूरन बनाम सिमरजीत
छक्के का असर और फैंस की प्रतिक्रिया
फिल सॉल्ट के इस जबरदस्त छक्के ने सोशल मीडिया पर भी खूब हलचल मचा दी। फैंस ने इसे “आईपीएल 2025 का मोमेंट ऑफ द मैच” करार दिया। बेंगलुरु के फैंस ने स्टेडियम में जमकर सॉल्ट के इस सिक्स का जश्न मनाया। वहीं, सिराज का रिएक्शन भी वायरल हो गया, जिसमें वे हैरानी भरी मुस्कान के साथ गेंद को उड़ते हुए देख रहे थे।
सॉल्ट का IPL 2025 में प्रदर्शन
फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 में बेंगलुरु के लिए शानदार फॉर्म में हैं। वह न सिर्फ एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, बल्कि पावर-हिटिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं। इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 150+ के करीब रहा है और उन्होंने अब तक कई धमाकेदार पारियां खेली हैं।