IPL 2025: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। IPL-2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बार छत्तीसगढ़ वासियों का सालों का इंतजार खत्म होगा। इस बार IPL- 2025 के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों का आया नाम
IPL के मेगा ऑक्शन में छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में आयुष पांडेय, अजय मंडल, शुभम अग्रवाल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव,आशीष डहरिया और प्रशांत पैकरा का नाम शामिल है। प्रदेश के खिलाड़ी अगर IPL में खेलते हैं तो यह पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ से कोई आईपीएल का हिस्सा होगा। प्रदेश के खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का ये एक सुनहरा मौका होगा।
कब है IPL का ऑक्शन
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है। निलामी का हिस्सा बनने के लिए सभी खिलाड़ियों और टीम्स को जेद्दा पहुंचना होगा। आपको बता दें ईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की निलामी में इस बार कुल 1 हजार 574 खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें से भारत खिलाड़ियों की संख्या 1 हजार 165 होगी।