IPL 2022 में 28 जनवरी को लखनऊ सुपर जांयट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों नई टीमों का यह पहला मैच था। इस मैच में गुजरात की जीत हुई। गुजरात ने इस रोमांचक मैच में लखनऊ को 5 विकेट से हराया। दोनों टीमों के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या भी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए।
केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की बॉडिंग काफी अच्छी है दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों भले ही अलग-अलग टीम से खेल रहे हों लेकिन मैच के दौरान भी दोनों के बीच की दोस्ती नजर।
IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हार्दिक और क्रुणाल पंड्या दो अलग-अलग टीमों का हिस्सा बने हैं। मुकाबले के दौरान हार्दिक प्यार से क्रुणाल को गले लगाते और चूमते नजर आए। इसके अलावा दोनों के एक्सप्रेशन तब वायरल हो गए जब क्रुणाल ने हार्दिक को आउट किया।
लखनऊ की पारी के दौरान एविन लुइस का शानदार कैच शुभमन गिल ने लिया। शुभमन के इस कैच को IPL इतिहास के बेहतरीन कैचों में से एक कहा जा रहा है।
टीम इंडिया ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। तब टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन और खिलाड़ी रहे आशीष नेहरा इस समय गुजरात टीम के कोच और मेंटर हैं।
गुजरात टाइटंस की ओर से अभिनव मनोहर ने कमाल का डेब्यू किया है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 7 गेंद पर 15 रन बनाए और राहुल के साथ मैच में जिताऊ साझेदारी निभाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रनों की तेज पारी खेली।