IPL 2022 : कौन हैं शेन वॉटसन के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच छक्के लगाकर रचा इतिहास!

Highlights:

  • राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 61 रनों से हराया
  • राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन के नाम रिकॉर्ड
  • सैमसन चुने गए ‘मैन ऑफ द मैच’

IPL 2022 RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन ने 29 मार्च को पुणे में हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच शानदार छक्के लगाए। जिसके बाद उन्होंने शेन वॉटसन के छक्कों का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब संजू सैमसन के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉटसन के नाम था।

Sanju Samson के नाम रिकॉर्ड SIX

शेन वॉटसन ने 2008 से 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कुल 114 छक्के लगाए हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड को संजू सैमसन ने तोड़ते हुए अपने खाते में अब कुल 115 छक्के जोड़ लिए हैं। सैमसन के ये सिक्स 2013 से 2022 के बीच लगाए गए हैं। सैमसन और वाटसन के बाद जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 67 सिक्स लगाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सैमसन ने 27 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना पाई। इस जीत बाद अब राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में प्वॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंच गया है।

Sanju Samson

13 साल की छोटी सी उम्र से क्रिकेट खेल रहे संजु सैमसन का संबंध केरल से है। राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन एक विकेटकीपर एवं दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। सैमसन ने साल 2013 में द्रविड़ के संरक्षण में राजस्थान से शुरुआत की थी। जब 2016 और 2017 में राजस्थान को निलंबित कर दिया गया, तो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के साथ खेला। साल 2018 में राजस्थान के लिए खेलते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और वे एक नए ही अवतार में लौटे।

29 मार्च को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल हैं। उन्हीं की पारी की बदौलत राजस्थान की टीम दो सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रही। सैमसन को इसके लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *