

India vs South Africa 2nd ODI Match : रांची में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी है। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 278 रन समेटे थे। इसके जवाब में भारत को ईशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर के शतक से मजबूती मिली। जिससे 25 गेंद शेष रहते हुए भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। 45.5 ओवर में भारत ने तीन विकेट पर 282 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सर्वाधिक 113 रन बनाए।
मैच हाइलाइट्स
कप्तान शिखर धवन ने 20 गेंद में 13 रन बनाए।
शुभमन गिल ने 26 गेंद में 28 रन बनाए।
ईशान किशन ने 93 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने शतक पूरा किया जिसके साथ ही भारत को जीत मिली।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच 155 गेंदों में 161 रन की साझेदारी हुई।
ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए।
संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की गई।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 गेंद में 73 रन बनाए।
संजू सैमसन ने 36 गेंद में नाबाद 30 रन लिए।
अफ्रीका की पारी में खास
अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी की।
अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए।
रीजा हेंड्रिक्स और मारक्रम ने टीम के लिए 129 गेंदों में 129 रन बनाए।
अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) ने अर्धशतकीय पारी खेली।