भारतीय कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की लीडरशिप में भारत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व रैंकिंग (FIFA Rankings) में लेबनान और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 101 से 100वें नंबर पर आ गई है। पहली बार ऐसा हुई है, जब ब्लू टाइगर्स ने वैश्विक रैंकिंग के टॉप-100 तक पहुंची है। 15 मार्च, 2018 में भारत अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 99वें नंबर पर था। 28 जून को सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मैच में भारत ने मालदीव पर 1-0 की जीत दर्ज की। भारत ने पिछले साल की तुलना में उतने ही समय में चार स्थान की बढ़त हासिल कर चुका है। अब टीम पहली बार एएफसी एशियाई कप के लगातार दो सीजन के लिए तैयार है।
पिछले साल सितंबर में वीएफएफ ट्राई-सीरीज़ में वियतनाम के खिलाफ 0-3 की हार के बाद से स्टिमैक की टीम ने कई सफल मैच दिए हैं। भारत दो ड्रॉ और सात जीत के साथ 2023 में अब तक जीतते आ रहा है।
टीम इंडिया पिछले चार सालों से जीतता आ रहा है। भारत को आखिरी हार गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मिली थी जब फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ओमान ने भारत को 1-2 से हराया था।
भारत ने मार्च में मणिपुर में ट्राई नेशन सीरीज और इस साल इंटरकांटिनेंटल कप पर जीत हासिल की थी। इस दौरान भारत ने उच्च रैंकिंग वाले किर्गिस्तान और लेबनान को मात दी थी।