IND vs SA: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले शानदार 8वीं जीत दर्ज की है। अब तक एक भी मैच बिना हारे टीम इंडिया टीम टेबल पर टॉप पर पहुंच चुकी है। बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया सेमीफाइनल्स के लिए तैयार है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए भारत के मैच में टीम इंडिया ने कमाल की पारी खेली। कई मायनों में ये मैच खास रहा।
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया। कोहली के इस शतक के बाद उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। खास बात ये है कि विराट कोहली ने अपना पहला शतक भी इसी स्टेडियम में बनाया था। कोहली की शानदार बल्लेबाजी और भारतीय टीम के खेल की बदौलत वर्ल्ड कप में फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम ने 243 रनों से हराया। अब भारत की इस जीत के साथ ही नेट रन रेट भी दक्षिण अफ्रीका से बेहतर हो गया है।
ऐसा रहा मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 50 ओवरों 326 रन बनाए। जिसमें विराट कोहली की 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रनों की पारी खास रही। कैप्टन रोहित शर्मा ने भी गिल के साथ मैच की शुरूआत करते हुए सिर्फ 23 बॉल में 40 रन बनाए। वहीं इस स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 83 रनों पर ऑल-आउट हो गई।
मैच मोमेंट
मोहम्मद सिराज ने लिया पहला विकेट- सिराज ने टॉप फॉर्म में चल रहे ओपनर क्विंटन डि कॉक सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही आउट कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
जडेजा ने लिए 5 विकेट- इस मैच में रवींद्र जडेजा ने कगिसो रबादा को आउट कर अपना पांचवां विकेट हासिल कर मैच को जीत के करीब लाया। एक मैच में 5 विकेट उनसे पहले युवराज सिंह ने लिए थे।