HIGHLIGHT
• IND vs SA ODI में भारत की जीत
• भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की
• भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
• दक्षिण अफ्रीका ने 100 रनों का दिया था लक्ष्य
IND vs SA ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने भारत वनडे सीरीज के अंतिम और तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर जीत अपने नाम कर ली है। जिसके बाद भारत ने सीरीज पर 2-1 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका ने 100 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने अपने घर में ही दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद वनडे सीरीज में हराया है।
सात विकेट से भारत ने जीता मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सात विकेट से जीता है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 99 रन बना सकी। क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 35 रन बनाकर अपनी पारी को खत्म की। उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए।
भारत का खेल प्रदर्शन
भारतीय टीम के बॉलर कुलदीप यादव ने खेल में जान डाल दी। उन्होंने सीरीज की इस मैच में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। वहीं भारत के शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर भारत की इस पारी को जिताऊ पारी बनाने में सफलता हासिल की। भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ इस मैच को खत्म किया। बता दें भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम की है।
भारत की यह जीत ऐतिहासिक भी है क्योंकि भारत ने 12 साल बाद अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है।