ICC Rankings: भारतीय क्रिकेटर्स ने रचा इतिहास, आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत!

  • Post author:
  • Post last modified:October 19, 2023
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing ICC Rankings: भारतीय क्रिकेटर्स ने रचा इतिहास, आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बना भारत!
Highlights
    •    भारत ICC वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचा
 
    •    टीम इंडिया ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाए
 
    •    एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में 1st रैंक पर पहुंचने वाली दूसरी टीम
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो गई है। इस सीरीज के कैप्टन केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने जीत हासिल की। प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 276 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 281 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। भारत टी20 और टेस्ट में पहले ही शीर्ष पर था। इस तरह भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाला दूसरा देश बन गया है।
 
भारत से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था। वह अगस्त 2012 में एक साथ टेस्ट-वनडे और टी20 में पहले नंबर पर था।
 

पाकिस्तान से भारत ने किया पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीत हासिल करने के बाद वनडे में 116 रेटिंग अंक बनाया। भारतीय टीम ने पहला स्थान हासिल करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तानी टीम के फिलहाल 115 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक हैं।

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच हाईलाइट

मोहाली में खेले गए वनडे में भारत ने टॉस जीता, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिश ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 142 रन बनाए। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रनों की पारी खेली।  वहीं, सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 58 रन की नाबाद खेलकर 49वें ओवर में शॉन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
 
 

Leave a Reply