

भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय ने मलेशिया के कुआलालुम्पुर में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रणय ने फाइनल मुकाबले में चीन के वेंग होंगयांग को तीन गेम में 21-19, 13-21 और 21-18 से 2 में हराया और जीत हासिल की। 94 मिनट तक दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय शटलर ने झंडे गाड़ दिए।
मलेशिया मास्टर्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय
प्रणय साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बाद मलेशिया मास्टर्स चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाले तीसरे भारतीय हैं जबकि वे मेंस सिंगल्स कैटेगरी में जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस सीजन प्रणय का यह पहला गोल्ड है।
भारत के नाम 4 चैंपियनशिप
प्रणय की जीत इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि उनकी जीत के साथ अब भारत को चैंपियनशिप में अब 4 बार जीत मिल गई है। पहली बार मेंस सिंगल्स में भारत को गोल्ड मिला। वहीं, तीन बार विमेंस सिंगल्स में भारत को गोल्ड मिल चुका है। 2 बार पीवी सिंधु और एक बार साइना नेहवाल ने चैंपियनशिप में जीत दर्ज की थी।
सेमीफाइनल में प्रणय को वॉकओवर
27 मई को हुए सेमीफाइनल मैच में प्रणय को इंडोनेशिया के क्रिस्टियन अदीनाता के खिलाफ वॉकओवर मिला। मैच के दौरान एडिनाटा के घुटने में चोट लगी। पहले सेट के दौरान प्रणय 19-17 से आगे थे, इस दौरान एडिनाटा का बाएं घुटना मुड़ गया और उनके घुटने में चोट लग गई।
भारत के एचएस प्रणय मलेशिया में अपने सबसे बेहतर फार्म में हैं। प्रणय दुनिया के नंबर 6 चाउ टीएन चेन, मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग और मैड्रिड मास्टर्स 2023 के विजेता केंटा निशिमोतो को हराकर सेमीफाइनल पहुंच गए
हैं।
मलेशिया मास्टर्स का हिस्सा दुनियाभर के 84 शटलर्स बनें। वहीं, इसमें 108 डबल्स टीमें भी खेल रही थीं। मलेशिया मास्टर्स की शुरुआत 2009 में हुई थी और तब से यह हर साल मलेशिया के अलग-अलग वेन्यू आयोजित होता है।