Gukesh D: जानें कौन हैं भारत के 17 वर्षीय शतरंज चैंपियन, वर्ल्ड रैंकिंग में विश्वनाथ आनंद को किया पीछे!



भारत को मिला शतरंज का नया चैंपियन
डी गुकेश ने वर्ल्ड रैंकिंग में विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ा
17 वर्ष के हैं किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश

Gukesh D: किशोर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में 3 अगस्त को अजरबेजान के मिसरातदिन इस्कांद्रोव को हरा दिया। जिसके बाद फिडे (Federation International des Echecs) की लाइव विश्व रेटिंग में वे विश्वनाथन आनंद से आगे हो गए। विश्वनाथन आनंद डी गुकेश के आदर्श हैं। लेकिन हाल के मैच के बाद अब वे वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि विश्वनाथन 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सत्रह साल के गुकेश ने दूसरे दौर के मुकाबले की दूसरी बाजी में अजरबेजान के इस्कांद्रोव को 44 चाल में मात दी।

फिडे (Federation International des Echecs) के अनुसार

फिडे ने बयान जारी कर कहा, ‘डी गुकेश आज फिर जीत गए हैं और लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद से आगे जा पहुंचे। एक सितंबर को जारी होने वाली फिडे की अगली आधिकारिक रैंकिंग में अभी लगभग एक महीना बचा है, लेकिन ऐसी पूरी संभावना है कि यह 17 वर्षीय खिलाड़ी सबसे अधिक रेटिंग वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल होंगे।’

2016 में पी. हरिकृष्णन हुए थे आनंद से आगे

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी युवा ने आनंद को पछाड़ा हो। इससे पहले 2016 में पी. हरिकृष्णन ने आनंद को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन वे ज्यादा देर तक रैंकिंग में ऊपर टिक नहीं पाए थे। गुकेश को 2.5 रेटिंग अंक का फायदा मिला है। उनकी लाइव रेटिंग 2755.9 पहुंच गई जबकि विश्वनाथन आनंद की रेटिंग 2754.0 है। इसके साथ ही गुकेश लाइव रैंकिंग में आनंद को पछाड़कर 9वें स्थान पर आ गए हैं। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

1987 से नंबर वन हैं विश्वनाथन आनंद

विश्वनाथन आनंद ने जुलाई 1991 में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई थी। आनंद जनवरी 1987 से भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी की जगह पर बने हुए हैं। गुकेश अगले दौर में हमवतन एसएल नारायणन से मुकाबला करेंगे। पुरुष वर्ग में ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की जबकि महिला वर्ग में डी हरिका और आर वैशाली ने अगले दौर में पहुंचे हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *