

Novak Djokovic: साल 1999 में मई महीने की बात है जब एक 12 साल का लड़का टेनिस कोर्ट में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। तभी ऊपर से एक लड़ाकू फाइटर एफ-117 तेजी से गुजरता है और थोड़ी ही देर में बॉम्ब गिरने की धमाकेदार आवाज आती है। अपने देश में युद्ध जैसे हालातों से निकलकर आज ये लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन चुका है जिसकी तरह शायद हर युवा बनना चाहता है। ये कहानी है सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में जन्में दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर है नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की।
फ्रेंच ओपन की तैयारियों में जुटे नोवाक जोकोविच दाहिनी कोहनी में चोट के कारण तीन सप्ताह बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे हैं। उनके नाम 22 ग्रैंडस्लैम, करोड़ों की संपत्ति और पूरी दुनिया में उनका नाम है। कठिन हालातों से निकलकर उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो बेशक उनकी लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है। जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलु….
पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भी वह पहले सर्बियाई खिलाड़ी
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने 18 साल की उम्र में अपना पहला एटीपी (ATP) खिताब जीता था। पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक (Novak) सर्बिया की तरफ से एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी भी हैं।
पहला एटीपी खिताब जीतने के बाद मैच के दौरान कई बार जोकोविच को सांस लेने में काफी परेशानी होती थी, वे जल्दी थक जाते थे। उन्होंने ये महसूस किया कि उनकी डाइट की वजह से उन्हें थकान होती है। उन्हें पिज्जा-सोडा खाने-पीने की लत थी, कई चेकअप करवाने के बाद जोकोविच को ग्लूटेन, चीनी और डेयरी प्रोडक्ट से छोड़नी पड़ी। जहां एक तरफ टेनिस के सारे प्लेयर एनर्जी के लिए मैच के दौरान केला या प्रोटीन बार खाते हैं, वहीं दूसरी तरफ जोकोविच खजूर खाते हैं। वे मानते हैं कि खजूर से उन्हें एनर्जी के साथ-साथ नैचुरल शुगर भी मिलता है।
कई भाषाएं बोलने के लिए मशहूर
जोकोविच को मैच में अक्सर आक्रामक देखा होगा। वे मैच भले ही गुस्सैल लगें लेकिन असल जिंदगी में काफी मजाकिया हैं। वे काफी अच्छी मिमिक्री और नकल करने के लिए भी मशहूर हैं। इसके साथ जोकोविच कई भाषाओं के भी जानकार है। उन्हें सर्बियन भाषा के अलावा अंग्रेजी, इटालियन, फ्रेंच और थोड़ी बहुत स्पेनिश मिलाकर कुल 5 भाषाओं की समझ है।
जीते हैं लग्जरी लाइफ
सुपरनोवाक के नाम से उन्हें पुकारा जाता है। वे लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास आलीशान घर, लग्जीरियस कार्स के अलावा घड़ियों का भी सुपर कलेक्शन मौजूद है। वे जापान की घड़ी कंपनी ‘Seiko’ के ब्रांड एंबेस्डर हैं। ‘Seiko’ ने कई नोवाक जोकोविच लिमिटेड एडिशन घड़ियां तैयार की हैं। जोकोविच इन घड़ियों को अलग-अलग टाइम पर वियर करते हैं।

