Airtel Payments Bank: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अमेरिकन एक्सप्रेस की पूर्व मार्केटिंग डायरेक्टर शिल्पी कपूर (Shilpi Kapoor) को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्हें बैंक के मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।
शिल्पी कपूर बैंक की कार्यकारी समिति (executive committee) की सदस्य बनेंगी और एमडी और सीईओ अनुब्रत विश्वास (Anubrata Biswas)के साथ काम करेंगी।
शिल्पी कपूर को मिली जिम्मेदारियों में पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पूरे बिजनेस मार्केटिंग स्ट्रैटजी प्लानिंग, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी शामिल है। वे मार्केट रिसर्च, प्राइसिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, मार्केटिंग कम्युनिकेशन,
विज्ञापन और जनसंपर्क को भी देखेंगी।
कंपनी की तरफ से एक बयान जारी कर अनुब्रत विश्वास ने कहा, कि-“उपभोक्ता, डिजिटल और बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटिंग की गहरी समझ के साथ विभिन्न उद्योगों में शिल्पी का विशाल अनुभव बैंक की खास स्थिति को और मजबूती देगा। ”
वहीं, शिल्पी कपूर ने कहा कि-“एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने पिछले कुछ सालों में जोरदार ग्रोथ दिखाया है। अपने खास बिजनेस मॉडल के साथ बैंक सरल, सुरक्षित और जाने-माने डिजिटल फाइनेंश्यल सोल्यूशंस के जरिए अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की सेवाएं देने में सफल रहा। मैं टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं।” कपूर को बीएफएसआई, टेलीकॉम, ऑटो और एफएमसीजी ब्रांडों को ब्रांड मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिग सेवाएं देनें के मामले में 19 सालों से ज्याजा का अनुभव है।
शिल्पी कपूर की नियुक्ति उदित जैन की जगह पर हुई है। जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक में वाइस प्रेसीडेंट और मार्केटिंग हेड थे। जैन ने कंपनी के साथ लगभग छह सालों तक काम किया। उन्होंने पिछले महीने एयरटेल पेमेंट्स बैंक को छोड़ा था।