Friendship day 2025: दोस्त और दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसके बिना हमारी दुनिया अधूरी है। आप उम्र के चाहे किसी भी पड़ाव पर हों आपको दोस्त की जरूरत महसूस होती ही है। इसी दोस्ती के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए ‘फ्रैंडशिप डे’ मनाया जाता है। आइए जानते हैं फ्रैंडशिप डे मनाने की शुरुआत कब से हुई और क्यों मनाया जाता फ्रैंडशिप है।
कब मनाया जाता है फ्रैंडशिप डे?
फ्रैंडशिप डे (Friendship day 2024) हर साल अगस्त में मनाया जाता है। इसके लिए कोई खास तारीख तय नहीं की गई है। अगस्त का पहला संडे जब भी पड़ता है उस दिन फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है। सबसे पहले अमेरिका में फ्रैंडशिप डे की शुरुआत हुई थी। धीरे-धीरे इसे भारत, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों ने भी अपनाया। वैसे तो दोस्तों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन फ्रैंडशिप डे अपने पुराने दोस्तों को याद करने और उन्हें गिफ्ट्स और मैसेजेस भेजने के लिए बेहद खास होता है।
अमेरिका से जुड़ी है कहानी
फ्रैंडशिप डे (Friendship day 2025) मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका से हुई थी। इसलिए यहां पर इस खास दिन से जुड़ी एक कहानी है। कहा जाता है कि अमेरिका में दो बेहद ही खास दोस्त हुआ करते थे। 1935 में दोनों में से एक दोस्त की किसी ने हत्या कर दी। दूसरे दोस्त को जब इस बात का पता चला तो अपने दोस्त के जाने के गम में उसने भी खुदकुशी कर ली। उस दिन अगस्त का पहला संडे था। तब से दोनों दोस्त की दोस्ती को यादगार बनाने के लिए वहां की सरकार ने अगस्त के पहले संडे को फ्रैंडशिप डे के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया।
30 जुलाई मनाते हैं इंटरनेशनल फ्रैंडशिप डे
अगस्त से पहले 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे भी मनाया जाता है। इसकी शुरुआत सन 1958 में पराग्वे से हुई थी। पराग्वे में ही अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे मनान का फैसला किया गया। प्रस्ताव पास होने के बाद 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे के रूप में घोषित कर दिया गया था। दुनिया के देशों के बीच दोस्ताना संबंध को बढ़ावा देने के लिए 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे मनाया जाता है।
READ MORE IAS की तैयारी को छोड़ चाय बेचने वाले दो दोस्तों की अनोखी है कहानी
Positive सार
फ्रैंडशिप डे (Friendship day 2025) अपनी दोस्ती को कायम रखने का एक जरिया है। उम्र कोई भी हो हमारे पास कोई न कोई दोस्त जरूर होता है। वो दोस्त मां, बहन पिता या पति भी हो सकता है। ये खास दिन उन्हें इस बात का एहसास दिलाताहै कि वो आपके जीवन में कितने खास है। आप भी इस दिन अपने दोस्तों को जरूर याद करें और उनके नाम संदेश भेजें।