Doodle of Goole: गूगल हमेशा ही अपना डूडल मजेदार बनाता रहता है। जब भी कोई खास या बड़ा मौका आता है गूगल अपने डूडल में उसे जगह देता है। इस बार गूगल ने अपना डूडल “वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप” को डेडिकेट किया है। आपको बता दें चेस का वर्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट 25 नवंबर से शुरु हो रहा है।
डूडल में चेस चैंपियनशिप को दी जगह
गूगल ने चेस चैंपियनशिप को अपने डूडल में जगह दी है। गूगल ने नीले, लाल, पीले, सफेद और नीले रंगों से चेस की गोटियां बनाई हैं। इन गोटियोंसे ही Goole लिखा हुआ है। कोई भी यूजर इस पर क्लिक करता है तो वह सीधे गूगल डूडल की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो जाता है।
गूगल ने वेबसाइट पर लिखा मैसेज
वेबसाइट पर गूगल ने चेस चैंपिंयनशिप के लिए मैसेज लिखा है। मैसेज में लिखा है – “Celebrating Chess”। आगे लिखा है- “आज का डूडल शतरंज का जश्न मनाता है, जो 64 काले और सफेद वर्गों पर खेला जाने वाला दो-खिलाड़ियों का स्ट्रैटेजिक गेम है।“ गूगल ने आगे लिखा- “अगर आप चेस को एक गेम से ज्यादा पसंद करते हैं, तो वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप देखकर इसे सेलीब्रेट करें। इस नवंबर और दिसंबर दुनिया के टॉप चेस प्लेयर्स सिंगापुर में 14 क्लासिक्व गेम में हिस्सा लेंगे- हर गेम 4 घंटे से ज्यादा तक चल सकता है। 7.5 पॉइंट जीतने वाला पहला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनेगा”
सिंगापुर में चैंपियनशिप का आयोजन
चेस का विश्वचैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन सिंगापुर में हो रहा है। सभी मैच सिंगापुर के सेंटोससा इक्वेरियम होटल में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 25 नबंर से 13 दिसंबंर तक चलेंगे। टूर्नामेंटे में सबकी निगाहें दो वर्ड चैंपियन्स के मैच पर रहेगी। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के चेस चैंपियन गुकेश के बीच मुकाबला होना है।
Also read – https://seepositive.in/tech/facility-of-virtual-aadhar-card-is-available/