छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए शुरू की गई शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत बालोद जिले के बुधवारी बाजार में एक कैंटिन का संचालन हो रहा है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को मात्र पांच रुपये में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
भरपेट भोजन के साथ बेहतरीन व्यवस्था
बालोद की सब्जी मंडी परिसर में संचालित इस कैंटिन में श्रमिकों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, सलाद, अचार और रायता जैसे व्यंजन परोसे जाते हैं। सप्ताहभर का मेन्यू अलग-अलग होता है, जिससे विविधता बनी रहती है। साथ ही, श्रमिकों के बैठने और खाने के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
कैसे उठाएं योजना का लाभ?
यह योजना पंजीकृत श्रमिकों के लिए है, जो अपने श्रमिक कार्ड दिखाकर लाभ उठा सकते हैं। जिन श्रमिकों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे कैंटिन में ही पंजीकरण करवा सकते हैं।
श्रमिकों की सराहना
इस योजना से श्रमिक वर्ग को बड़ी राहत मिली है। जयप्रकाश कहते हैं, “यह कैंटिन मजदूरों के लिए बेहद मददगार है। अब पांच रुपये में गरम और स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है।”
हरीश कुमार का कहना है, “गांव से आने वाले लोगों के लिए यह सुविधा बेहद लाभकारी है।”
तरुण साहू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “पहले 15-20 रुपये में स्वल्पाहार मिलता था, अब पांच रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है।”
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस योजना ने श्रमिकों के जीवन को आसान बना दिया है। यह योजना मजदूर वर्ग के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और उनकी सेवा का उदाहरण है।