भारत की अटल टनल के नाम दुनिया की सबसे लंबी सुरंग होने का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स!

Highlights:

  • अटल टनल के नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड
  • 10 हजार फीट से ऊपर दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित
  • मनाली को लेह से जोड़ती है अटल टनल
  • हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी में बनाया गया है

अटल टनल के नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

भारत की अटल सुरंग रोहतांग के नाम दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इसे 10,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित किया गया है। बीआरओ(सड़क सीमा संगठन) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार हासिल किया है। हाल ही जम्मू कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंची रेलवे पुल चिनाब पुल की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। और अब हिमाचल के इस टनल की यह उपलब्धि भारत के लिए वाकई गर्व की बात है।


अद्भुत है भारत का अटल टनल

हिमाचल प्रदेश में स्थित इस टनल को अटल टनल रोहतांग के नाम से जाना जाता है। देशभर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस टनल का उद्घाटन 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। करीब 3200 करोड़ रुपए की लागत से बना यह टनल मनाली और लौहाल-स्पीति की दूरी को 46 किमी तक कम करता है।

सुविधाओं से लेस है अटल टनल

यह दुनिया का पहला टनल है जिसमें 4जी कनेक्टिविटी की सुविधा है। इस टनल में हर 500 मीटर पर आपातकाल सुरंग है जो टनल के दोनों छोरों पर निकलती है। टनल में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है जिसमें हर 60 मीटर पर सीसीटीवी की लगाए गए हैं और टनल के दोनों छोरों पर टनल का कंट्रोल रूम है।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *