Prakash Raj जाने-मानें फिल्म अभिनेता हैं, उनके अभिनय को पूरी दुनिया पसंद करती है। साउथ की फ़िल्मों में कमाल का अभिनय करने से लेकर बॉलीवुड में भी उनका काफी नाम है। प्रकाश राज (Prakash Raj) 400 से अधिक फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। प्रकाश राज (Prakash Raj) उन अभिनेताओं में से हैं जिन्हें विलेन के रोल में काफी पसंद किया जाता है। भले ही प्रकाश राज रील लाइफ़ में विलेन का किरदार निभाते हैं पर रियल लाइफ में वे किसी हीरो से कम नहीं हैं।
प्रकाश राज (Prakash Raj) कैसे ला रहे हैं लोगों की जिंदगी में बदलाव
The Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश राज (Prakash Raj) ने तेलंगाना के एक गांव को गोद लिया है। दरअसल तेलंगाना के एक जिला महबूब नगर के एक गांव को 2015 में प्रकाश राज (Prakash Raj) ने गोद लिया था। उन्होंने उस समय के जिलाधिकारी टी के श्रीदेवी और शाद नगर के विधायक अंजैया यादव की मौजूदगी में कोन्डारेड्डीपल्ली (Kondareddypally) गांव को गोद लिया था। और अब यहां पर सकारात्मक बदलाव और गांव में हो रहे विकास कार्यों से उनकी काफी तारीफ हो रही है।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के वर्किंग प्रेसिडेंट KTR ने प्रकाश राज की तारीफ़ करते हुए कोन्डारेड्डीपल्ली (Kondareddypally) की कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर की हैं। मधुसुधन नाम के यूजर ने गांव की तस्वीरें शेयर की थी और KTR ने उसी ट्वीट को रिट्वीट किया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह गांव वाकई ुमें कितना साफ-सुथरा दिखाई दे रहा है।
ऐसे कम ही लोग होते हैं जो अपनी सफलता के साथ-साथ देश और समाज के विकास के बारे में भी सोचते हैं। प्रकाश राज (Prakash Raj) की यह पहल वाकई काबिले तारिफ है। उनकी यह पहल कई और लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी।
Also Read: HONOURING THE REAL HEROES OF THE COUNTRY