Modi in Denmark: पीएम मोदी ने दिया चलो इंडिया का नारा, भारत दर्शन के लिए भारतीयों से की अपील!

You are currently viewing Modi in Denmark: पीएम मोदी ने दिया चलो इंडिया का नारा, भारत दर्शन के लिए भारतीयों से की अपील!


भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिनों की यूरोप यात्रा पर हैं। इस दौरान वे अपनी यात्रा के दूसरे दिन डेनमार्क पहुंचे। डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-डेनमार्क के टॉप बिजनेस लीडर्स से मुलाकात भी की।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने बेल्ला सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने सभी भारतीयों का आभार व्यक्त किया और लोगों को ‘चलो भारत’ का नारा दिया। पीएम ने कहा कि दुनिया में रह रहा हर भारतवासी अगर पांच गैर-भारतीयों को घूमने के लिए भारत भेजने का काम करेगा तो भारत दुनिया का सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन बनेगा।

पीएम मोदी का ‘चलो इंडिया’ का नारा

पीएम ने डेनमार्क में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच ‘चलो इंडिया’ इनिशिएटिव का नारा दिया। पीएम ने कहा- हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव सेलीब्रेट कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया में जितने भी देश वासी रह रहे हैं उनसे एक आग्रह कर रहा हूं, आप हर साल 5 गैर भारतीय फ्रेंड्स को भारत देखने के लिए भेजने का काम कीजिए।

आपको अभी से यह टारगेट करना होगा। आप अपने गैर विदेश दोस्तों को बताएं कि हमारे यहां क्या है। इससे हम ताकत बनेंगे। दुनिया के लिए एक ही डेस्टीनेशन बने ‘इंडिया’। ये काम राजदूतों का नहीं आप जैस राष्ट्रदूतों का है और आपको यह करना चाहिए।

दुनिया में भारतीयों की तारीफ

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक भारतीय दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्म-भूमि और उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से अपना योगदान देता है। कई बार जब मेरी वैश्विक नेताओं से मुलाकात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व जानकारी देते हैं।

Leave a Reply