दुनियाभर में बधिर और मूक व्यक्तियों के लिए कई करिअर ऑप्शंस मौजूद हैं। उनमें से कई सुनने और बोलने वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध विकल्पों के जैसे ही हैं। दरअसल मूक, बधिर व्यक्ति ऐसी सभी जगह काम कर सकते हैं, जहां बोलने या सुनने की जरूरत नहीं हो। इस लेख के जरिए हम बताएंगे कि मूक-बधिर लोग कौन से करियर ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।
साइन लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन (sign language interpretation)
बधिर और मूक व्यक्ति कई प्रकार की सेटिंग्स में व्यक्तियों को सुनने के लिए सांकेतिक भाषा दुभाषियों के रूप में काम करने में सक्षम होते हैं। उनकी मदद से स्कूल, अस्पताल और सरकारी एजेंसियां काम कर सकती हैं।
वीडियो प्रोडक्शन (video production)
बधिर और मूक व्यक्ति वीडियो प्रोडक्शन में काम करने के योग्य होते हैं। ऐसा सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो। लेकिन सांकेतिक भाषा के साथ वीडियो बनाने में वे काम कर सकते हैं और बधिर और कम सुनने वाले व्यक्तियों के लिए सबटाइटल तैयार कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइन (graphic design)
बधिर और मूक व्यक्ति ग्राफिक डिजाइनर के रूप में करियर बना सकते हैं। व्यवसायों, संगठनों और व्यक्तियों के लिए ग्राफिक डिजाइन तैयार करने का काम करने की क्षमता उनमें हो सकती है।
इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (Information and Technology)
बधिर और मूक व्यक्ति प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्क मैनेजमेंट सहित सूचना प्रौद्योगिकी में भी अपना करियर बना सकते हैं।
एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (Education and Training)
बधिर और मूक व्यक्ति शिक्षक बन सकते हैं, उन स्कूलों में काम कर सकते हैं जो बधिर और कम सुनने वाले छात्रों को पढ़ाते हों। वे लोगों को सांकेतिक भाषा सिखा सकते हैं।
भारत में कुछ ऐसे संस्थान हैं जहां से मूक-बधिर लोग कौशल सीख सकते हैं
a) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग स्पीच एंड हियरिंग साइंस, ऑडियोलॉजी और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी में पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती है। वेबसाइट – https://www.nish.ac.in/
b) नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ (बधिरों का राष्ट्रीय संघ) एक ऐसा संगठन है जो भारत में बधिर व्यक्तियों के अधिकारों की वकालत करता है और रोजगार दिलाने में मदद करता है। वेबसाइट – http://nadindia.org/