NEW INDIAN CEO OF COLGATE: PRABHA NARASIMHAN कोलगेट की नई भारतीय CEO नियुक्त की गईं!




Colgate New Indian CEO पदभार जल्द ही प्रभा नरसिंहन संभालेंगी। जिसकी घोषणा ओरल केयर कंपनी कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कर दी है। दरअसल Hindustan Unilever Limited (HUL) की एक्स एग्जीक्यूटिव प्रभा नरसिम्हन (Prabha Narasimhan) को भारत की सीईओ के रूप में नई नियुक्ति मिली है। प्रभा नरसिंहन (Prabha Narasimhan) कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राम राघवन की जगह लेंगीं। जो कि अब वैश्विक भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

कंपनी ने कहा कि 1 सितंबर, 2022 से प्रभावी रूप से Oral Care Company Colgate-Palmolive (India) Limited के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में प्रभा नरसिम्हन की नियुक्ति होगी। विशेषज्ञों के अनुसार नरसिम्हन पिछले 12 वर्षों में कंपनी के पहले बाहरी प्रबंध निदेशक के रुप में नियुक्त हुई हें।

नरसिम्हन को उपभोक्ता विपणन अंतर्दृष्टि(consumer marketing insights), ग्राहक विकास (customer development), कई भौगोलिक क्षेत्रों में विपणन भूमिकाओं और सौंदर्य, व्यक्तिगत देखभाल और जलपान सहित कई श्रेणियों में 20 सालों से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले प्रभा नरसिम्हन हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, होम केयर और उपाध्यक्ष, होम केयर, यूनिलीवर, दक्षिण एशिया की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। साल 2006 में नरसिम्हन HUL में शामिल हुई थीं।

कौन हैं Prabha Narasimhan?

Prabha Narasimhan भारतीय प्रबंध संस्थान बैंगलोर (IIM बैंगलौर) से ग्रेजुएट हैं। वे कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड की एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त की गई हैं। वे HUL के पूर्व अधिकारियों की लीग में शामिल हुई हैं जिन्होंने बड़े उपभोक्ता उत्पाद व्यवसायों लीड किया है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *