केन्द्र सरकार हेल्थ सेक्टर को मज़बूत बनाने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के तहत यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड लॉन्च करने जा रही है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाना है। NDHM के तहत यूनिक हैल्थ आईडी कार्ड बनवाया जाएगा। यह आधार जैसा डिजिटल हेल्थ आईडी प्रत्येक भारतीय के लिए फ्री होगा।
कैसे बनाया जा सकेगा हैल्थ कार्ड?
जैसे ही सहकार द्वारा इस योजना की घोषणा की जाएगी, NDHM (PHR application) को गूगल प्लेस्टोर से इन्स्टॉल किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही अगर आप चाहें तो ऑफलाइन भी आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कार्ड में कौन-कौन-सी जानकारी रहेगी उपलब्ध ?
इस यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड में आपकी हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी। देश के किसी भी अस्पताल में आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
आर्थिक विकास में लाभदायक
यह यूनिक कार्ड देश के हेल्थ infrastructure को डिजिटली मजबूत बनाएगा । साथ ही भारत के आर्थिक विकास को भी मजबूत करने में सहायक होगा।
यूनिक हेल्थ आईडी के फायदे?
इस यूनिक हेल्थ आईडी में मरीज की सारी मेडिकल हिस्ट्री डिजीटली उपलब्ध रहेगी। अब पहले की तरह मरीज को अपनी सारी medical reports ले कर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह अपने आप ही हर बार update होता रहेगा। यही नहीं इस यूनिक कार्ड से देश के किसी भी शहर में संबंधित व्यक्ति का मेडिकल डेटा निकाला जा सकेगा ।