MICROSOFT’S NEW DATA CENTER: 2025 तक हैदराबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा सेंटर!




HIGHLIGHTS:

  • Microsoft का नया डेटा सेंटर हैदराबाद में बनेगा
  • भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा Microsoft का नया डेटा सेंटर
  • Microsoft के भारत में 4.46 लाख Cloud Certified Employee

Microsoft का नया डेटा सेंटर हैदराबाद में स्थापित होगा। यह देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा। जिसका निर्माण साल 2025 तक होगा। यह क्लाउड सेंटर (cloud center) क्लाउड सर्विसेज (cloud services), इंटरनेट ऑफ थिंक्स (internet of thinks), गेमिंग (gaming), सिक्योरिटी (security) जैसी कई चीजों पर काम करेगा। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के इस इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और राज्य के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद थे।

2025 तक बनेगा डेटा सेंटर

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का यह नए डेटा सेंटर 2 लाख 18 हजार (54 एकड़) स्क्वायर फीट में तैयार होगा। इसे बनाने में कितना खर्च होगा फिलहाल इसके बार में कोई रिपोर्ट नहीं आई है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि- कोविड-19 महामारी के बाद डेटा सेंटर की जरूरत पड़ी। जिसकी वजह से इस सेंटर के लिए तय बजट नहीं है। इसमें लगातार निवेश होगा। साल 2025 तक यह बनकर तैयार होगा।

हैदराबाद में होगा भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

फिलहाल भारतीय रीजन में माइक्रोसॉफ्ट के 60 से ज्यादा डेटा सेंटर हैं। जो डेली 24 ट्रिलियन से ज्यादा सिक्योरिटी सिग्नल की देखरेख करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में भारत में तीन डेटा सेंटर की शुरूआत की थी जिसके बाद इसकी संख्या लगातार बढ़ी है। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के डेटा सेंटर दिल्ली/NCR, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई में है। वहीं, हैदराबाद का यह डेटा सेंटर भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर होगा।


Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *