जान्हवी डांगेती बनीं नासा के प्रोग्राम में भाग लेने वाली पहली भारतीय बनीं!

 Highlight:

  • आंध्रप्रदेश की छात्रा ने नासा प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
  • जाह्नवी ने कैनेडी स्पेस सेंटर में अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम पूरा किया।
  • IASP Program में शामिल होने वाली पहली भारतीय।
  • विभन्न देशों के 16 लोगों के ग्रुप को जान्हवी ने लीड किया।

आंध्रप्रदेश की जान्हवी डांगेती आज हर उस युवा के लिए एक मिसाल है जो देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। विशेष रूप से वह युवा जो स्पेश रिसर्च के क्षेत्र में उड़ान भरना चाहते हैं। मंगल ग्रह पर कदम रखने का सपना देखने वाली 19 साल की जान्हवी पश्चिम गोदावरी के पलाकोल्लू की इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष की छात्रा हैं। जान्हवी नासा के लांच ऑपरेशन कैनेडी स्पेस सेंटर में IASP Program में शामिल हुई हैं। इसके साथ ही वह नासा के अंतरर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजुकेशनल प्रोग्राम में शामिल होने वाली पहली भारतीय भी बनीं हैं।

क्या है जान्हवी की उपलब्धि?

जाह्नवी ने कैनेडी स्पेस सेंटर में अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम पूरा किया। जिसमें उन्होंने कैनेजीरो ग्रेविटी, मल्टी-एक्सेस ट्रेनिंग और अंडरवाटर रॉकेट लॉन्च जैसी गतिविधियां थीं। जान्हवी ने पहली बार एक विमान का भी संचालन किया। training program के दौरान उन्हें ‘टीम कैनेडी’ के लिए mission director के रूप में नियुक्त किया गया था। इसमें जान्हवी ने कई देशों के 16 लोगों के ग्रुप को लीड किया। उनकी टीम ने सफलतापूर्वक एक miniature rocket को उड़ाया।


जान्हवी की उपलब्धियां

  • जाह्नवी स्टूडेंट्स और आम लोगों के लिए Startup Astronaut Training Center स्पेस मैजिका की Vice President हैं।
  • वह एक Indian private aerospace company स्टार (स्पेस टेक्नोलॉजी और एरोनॉटिकल रॉकेट्री) सहित कई संगठनों के लिए कैंपस एंबेसडर भी रही हैं।
  • जाह्नवी International Organization of Aspiring Astronauts (IOAA) की भी सदस्य हैं।
  • मुझे IASP Program के लिए एक मैक्सिकन कंपनी से छात्रवृत्ति भी मिली है।

जान्हवी डांगेती की उपलब्धि भारत की उपलब्धि है। उन्होंने कम ही उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कल्पना चावला और सुनिता विलियम्स की राह पर चल रही जान्हवी डांगेती भविष्य में मंगल ग्रह पर कदम रखने वाले पहले भारतीयों में से एक होना चाहती हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *