
• भारतीय रेलवे यात्रियों को देगा नई सुविधा
• बिना टीटी के मदद भी जान सकेंगे सीट संबंधी जानकारी
• चार्ट बनने के बाद मोबाइल पर मिलेगी खाली बर्थ की इंफॉर्मेशन
• तुरंत ले सकेंगे बुकिंग का लाभ
ट्रेन में वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) से जुड़ी नई सुविधा इंडियन रेलवे देने वाली है, जिससे पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। दरअसल इस सुविधा के तहत यात्री जल्दी ही चार्ट बनने के बाद आसानी से ये पता लगा सकेंगे कि किस श्रेणी की बोगी में कितनी सीटें रिक्त हैं। खाली सीटों की सूची यात्रियों को मोबाइल पर देने के लिए IRCTC की साइट में नया फीचर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह प्रोसेस जल्द ही पूरा हो जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी की मानें तो 3 महीने में इस व्यवस्था को शुरू की जा सकेगी।
गेट ट्रेन चार्ट फीचर से यात्रियों को मिलेगी मदद
इस नई व्यवस्था की मदद से जो यात्री IRCTC के जरिए टिकट बुक कराते हैं उन्हें टिकट बुक करते समय ही गेट ट्रेन चार्ट के ऑप्शन को चुनने को कहा जाएगा। इसके बाद IRCTC के मैसेज से मिले लिंक को खोलने के बाद यात्रियों को इसका पता चल सकेगा कि वह जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं उसमें किस श्रेणी में कितनी सीटें फिलहाल खाली हैं।
लिंक पर जो यात्री पहले क्लिक करेंगे उनको उपलब्धता के आधार पर सीट की जानकारी और सीट की उपलब्धता मिल जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर इस सुविधा का कोई शुल्क लिया जाता है तो 5-10 रुपए से ज्यादा इसका
शुल्क नहीं होगा।
फिलहाल खाली सीट के जानकारी की सुविधा नहीं
अभी जो सुविधा IRCTC के जरिए पैसेंजर्स को दी जा रही है उसके अनुसार साइट पर जाकर गेट ट्रेन चार्ट के जरिए खाली सीट का पता लगाया जा सकता है। लेकिन यात्रियों के मोबाइल नंबर पर खाली सीट का विवरण भेजने की सुविधा नहीं है। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री टीटी पर ही सीट के लिए निर्भर रहते थे, जो ज्यादातर नियम-कायदों से बर्थ न देकर अपनी सुविधानुसार सीट देते हैं।
IRCTC का यह नया फीचर कैसे करेगा काम?
• IRCTC की साइट पर टिकट बुक करते समय नीचे दाईं ओर चार्ट/वैकेंसी का ऑप्शन चुनें
• यात्रा विवरण देने के बाद गेट ट्रेन चार्ट को खोलें
• गेट अलर्ट वाया SMS/मेल/वाट्सएप के विकल्प को चुन लें
• अगर टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो खाली बर्थों/सीटों का अलर्ट मोबाइल पर मिल जाएगा
• बुक नाउ का ऑप्शन चुनने पर अगर सीट उपलब्ध हो तो, सीट बुक हो जाएगी