भारत के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी खबर है। भारत के दो टॉप आईआईटी ने वैश्विक स्तर में भारत का नाम ऊंचा किया है। इनमें शामिल हैं आईआईटी मद्रास और दूसरा आईआईटी बाॉम्बे।
क्यूएस एशिया रैंकिंग में IIT Bombay को मिला 42वां स्थान
क्यूएस एशिया University रैंकिंग 2022 की लिस्ट में 21 भारतीय संस्थान शामिल हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज को पछाड़ते हुए IIT Bombay ने 42 वां स्थान प्राप्त किया है। इस लिस्ट में टोटल 200 संस्थान शामिल है। इस लिस्ट में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईएससी बेंगलुरू, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर भी शामिल हैं। लिस्ट में सिंगापुर यूनिवर्सिटी शीर्ष पर है।
IIT Madras के प्रोफेसर को एकॉस्टिक्स इंस्टीट्यूट फेलोशिप
भारत के लिए यह गर्व की बात है भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के प्रोफेसर आर आई सुजीत को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एकास्टिक्स एंड वाइब्रेशन का प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। वह पहले भारतीय हैं जिन्हें यह फेलोशिप मिला है। सुजीत आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र भी हैं।
क्यूएस टॉप रैंकिंग और एकॉस्टिक्स अवार्ड का सम्मान भारत के लिए गर्व की बात है। यह बताता है कि भारतीय शिक्षा और शिक्षण संस्थान निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं और दुनियाभर में अपना नाम कर रहे हैं।