Highlights:
- हैदराबाद में चल रही है पॉल्युशन फ्री कैफे
- जैविक कप में मिलती है कॉफी
- बचे कॉफी पाउडर से बनाई जाती है खाद
काफी ऑन द गो
कभी किसी शाम आप हैदरबाद में हों तो ‘कॉफी ऑन द गो’ की कॉफी जरूर ट्राई करें। बेशक कॉफी अच्छी है लेकिन कैफे के कॉफी बेचने का आइडिया एक सकारात्मक पहलू की तरफ आकर्षित करता है। दरअसल यह कैफे एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा पर है। जो लोगों को कॉफी के साथ पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश देती है। यह कैफे तब ज्यादा चर्चा में आयी जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस कैफे की तारीफ सोशल मीडिया पर की। दरअसल इस कॉफी शॉप के शानदार आइडिया को महिंद्रा ने ‘Enterprising’ करार दिया है। उनके खुश होने की एक वजह यह भी है कि यह कैफे उनकी कंपनी के इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा Treo Zor को मॉडिफाइ करके बनाया गया है।
बास्क एसोसिएट्स ने खोली है ई-रिक्शा पर कैफे
हैदराबाद की यह चलती-फिरती कैफे बास्क एसोसिएट्स ने खोली है। इस कंपनी ने 5 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को कॉफी शॉप में बदल दिया है। यह कंपनी ‘Coffee On The Go’ ब्रांड के नाम से लोगों को कॉफी पिलाती है।
Enterprising! Our #Mahindra #TreoZor customer from #Hyderabad, #BaskAssociates, have converted their 5 #EVs as mobile coffee shops. Sustainability is the core here with a #ZeroPollution EV, minimal plastic biodegradable coffee cups & brewed coffee powder used as plant manure. pic.twitter.com/CcxCh49QC1
— Mahindra Electric (@MahindraElctrc) February 9, 2022
जीरो पॉल्युशन बेस्ड है ‘कॉफी ऑन द गो’ कैफे
इलेक्ट्रिक रिक्शा पर बनी यह कैफे पूरी तरह से जीरो पॉल्युशन पर आधारित है। इस कैफे के व्हीकल से प्रदूषण नही होता है साथ ही लोगों को जिस कप में कॉफी दी जाती है वह भी जैविक कप होती है। इस कैफे के बचे हुए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल खाद बनाने के लिए किया जाता है।