PM Modi ने मध्य प्रदेश के 5.21 लाख लोगों के खुद के घर के सपने को पूरा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेशम करवाया। पीएम वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मध्यप्रदेश के छतरपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को अपना घर मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
24 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण हुआ पूरा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 24 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण पूरा गया है। साल 2016-17 में 152 आवास बने थे। 2017-18 में 6 लाख 36 हजार, वर्ष 2018-19 में 6 लाख 79 हजार, 2019-20 में 2 लाख 71 हजार, 2020-21 में 2 लाख 60 हजार और इस साल 2021-22 में 5 लाख 41 हजार से आवास बने हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीणों को अपना घर मिल रहा है।
गरीबों को अपना पक्का घर देने का अभियान
गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- गरीबों को अपना पक्का घर देने का ये अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं है। यह गांव को, गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। इस योजना से गरीब को गरीबी से बाहर निकलने की हिम्मत मिलेगी जो कि एक पहली सीढ़ी है।
दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का
पीएम आवास योजना के तहत जो घर बनाए जा रहे हैं। उनमें से लगभग दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है। जिसकी वजह से दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी हुई है।
भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने अप्रैल 2016 को पीएम आवास योजना की शुरुआत पूरे देश में की थी। इसके तहत 2024 तक सभी बेघर लोगों को घर देने का लक्ष्यआ रखा गया। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और
जिनके पास पक्का मकान नहीं हैं उन्हें मकान दिया जाता है। इस स्कीाम के तहत हर लाभार्थियों को 1.20 लाख से लेकर 1.30 लाख रुपये मिलते हैं। पैसा हितग्राहियों को किस्तों में मिलता है। जिसकी पहली किस्तऔ 25,000 रुपये, दूसरी और तीसरी किस्तं 40,000-45,000 रुपये और चौथी किस्त1 15,000 रुपये होती है।