HIGHLIGHTS:
- गूगल प्ले की नई सर्विस लॉच
- Google Play Pass के नाम से जानी जाएगी नई सर्विस
- Google Play Pass से बिना एड के यूज कर सकेंगे एप्स
गूगल ने अब प्ले स्टोर के लिए नया सर्विस लॉच किया है। जिसके तहत अब यूजर्स बिना विज्ञापन के एप्स को यूज कर सकेंगे। यह गूगल की ऐसी सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसे फिलहाल दुनियाभर के 90 देशों में उपलब्ध कराया गया है। यह सर्विस ऐड, इन-ऐप पर्चेज और एडवांस पेमेंट के बिना कई ऐप्स और गेम तक का एक्सेस प्रोवाइड करवाता है।
सब्सक्रिप्शन के लिए चार्जेज तय
प्ले पास को सब्सक्राइब करने के लिए हर महीने 99 रुपए और सालाना 889 रुपए पे करना होगा। यूजर्स के लिए 109 रुपए में मंथली प्रीपेड सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा है। जो इस सप्ताह से भारत में एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए मिलने लगेंगे।
Google Play Pass कैसे होगा एक्टिव?
- यूजर्स को अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर प्ले स्टोर ऐप खोलना होगा।
- ऊपर की तरफ दाएं ओर मौजूद प्रोफाइल आइकन को टैप करना होगा।
- फिर Play Pass टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।
1,000 एप्स के साथ गूगल प्ले पास की सर्विस?
गूगल ने इस सर्विस की लॉन्चिंग के मौके पर कहा-कि, इसी सप्ताह Google Play Pass सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भारत में जारी होगा। Google Play Pass सर्विस के तहत 1,000 एप्स लिस्ट हैं जो कि 41 कैटेगरी में हैं और इन्हें 59 देशों के डेवलपर्स ने बनाया है। जिनमें 15 एप्स भारतीय डेवलपर्स के हैं जैसे Rendered Idea का Jungle Adventures एप और Creative Monkey Games के World Cricket Battle 2 एप्स ।
प्ले पास से अभी की तुलना में कई गुना अच्छी सर्विस मिलेगी। प्ले पास कलेक्शन में कई कंटेंट हैं जिसमें गेम से लेकर ऑडियो लैब भी शामिल होंगे। यूजर्स को गेम्स, यूनिट कन्वर्टर और ऑडियो लैब जैसे मददगार ऐप्स के अलावा फोटो स्टूडियो प्रो, किंगडम रश फ्रंटियर्स टीडी, और भी बहुत कुछ मिलेगा।