एक स्कूल…
एक जैसी शिक्षा…और
एक जैसे कपड़े…
एक नए तरह का नजारा होगा केरल के एक स्कूल का, जहां के बच्चे अब एक जैसी स्कूल ड्रेस पहनेंगे। और यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चे समानता के भाव को समझ सकें। केरल के इस स्कूल में Gender Neutral Uniform की शुरूआत की गई है। जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है।
क्यों चर्चा में है Gender neutral Uniform ?
दरअसल केरल के एर्नाकुलम जिले के वलयंचिरंगरा के एक Govt. स्कूल ने लड़के और लड़कियों के लिए Gender neutral Uniform को इंट्रोड्यूस किया है यानि कि स्कूल के सभी बच्चे एक जैसे कपड़े पहनेंगे। इसमें स्कूल ने अपने सभी छात्रों के लिए शर्ट और 3/4 शॉर्ट्स यूनिफॉर्म जारी किए हैं। तो अब लड़का हो या लड़कियां दोनों शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर स्कूल जाएंगे।
अहम है स्कूल का यह फैसला!
स्कूल का यह नवाचार लैंगिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। यानि की बच्चे शुरूआती दौर से ही महिला-पुरुष के बीच हो रहे लैंगिक भेदभाव के बारे में जाने सकेंगे और उसे खत्म करने में समाज की सहायता करेंगे। स्कूल के इस फैसले की तारीफ करते हुए केरल के शिक्षामंत्री V. Shivakutti ने इसे Gender Equality के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने स्कूल के इस इनोवेशन की तारीफ की है।
समानता एक शब्द ही नहीं बल्कि एक भाव है। लैंगिक समानता की सूझबूझ हर व्यक्ति में होनी चाहिए फिर अगर इसकी शुरूआत स्कूल से हो तो बेशक हमारा समाज, हमारा देश दुनिया में एक अच्छा उदाहरण होगा। केरल ही नहीं पूरे देश में इस तरह के नवाचारों की जरूरत है।