Highlights:
• ट्रेनों में शुरू होगी कैटरिंग सुविधा
• 14 फरवरी से ट्रेनों में मिल सकेगा गर्म खाना
• दो चरणों में होगी शुरूआत
14 फरवरी से रेलवे अपने यात्रियों के लिए फिर से गर्म खाने की सुविधा को शुरू करने जा रही है। यानी कि अब ट्रेन यात्रियों को यात्रा के दौरान फिर से गर्म खाना मिल सकेगा। दरअसल पिछले साल कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2019 से लवे कैटरिंग में गर्म खाना देना बंद किया गया था। इस सुविधा के बाद उन यात्रियों को खाना मिल सकेगा जो यात्रा के दौरान घर से खाना नहीं ले जा पाते हैं।
क्या है गाइडलाइन?
रेलवे में खाना शुरू करने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसके अंतर्गत 30% ट्रेनों में 21 दिसंबर से ही यात्रियों को गर्म खानामिलेगा। बाकी ट्रेनों में यह सुविधा दो चरणों में शुरू होगी। पहले चरण में 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में, और 14 फरवरी तक शेष बची हुई 20% ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी। प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, तेजस सहित दूसरे ट्रेनों में यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है।
कैसे और कहां कर सकेंगे खाना ऑर्डर?
IRCTC के मोबाइल ऐप और वेबसाइट से खाना आर्डर किया जा सकेगा। कोरोना मामलों में कमी आने के बाद लगभग सभी ट्रेन रेलवे द्वारा चलाए जा रहे हैं। और अब ट्रेन में बना खाना भी मिलना शुरू हो रहा है।
यात्री IRCTC मोबाइल ऐप, www.ecatering.irctc.co.in वेबसाइट और ऐप या फिर 1323 में कॉल करके खाना आर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा कैटरिंग वाली ट्रेनों में वही पर आर्डर करके खाना प्राप्त कर सकते हैं।