HIGHLIGHTS:
• दिल्ली में स्थापित होगा भारत का पहला ई-वेस्ट ईको पार्क
• 20 एकड़ में होगा निर्माण
• रोजाना दो लाख टन ई-कचरा का होगा निपटारा
पर्यावरण सुरक्षा के लिए राजधानी दिल्ली में एक अभिनव पहल की शुरूआत की जा रही है। दरअसल प्रदूषण से लड़ने के लिए राजधानी दिल्ली में ई-वेस्ट ईको पार्क का निर्माण होने जा रहा है। 20 एकड़ में बनने वाला यह ईको पार्क देश का पहला ई-वेस्ट इको पार्क होगा।
इस ईको पार्क में रोजाना निकलने वाले दो लाख टन ई-कचरे का निपटान होगा। बिजली के उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, कंप्यूटर, सहायक उपकरण और मोबाइल फोन से निकलने वाले कचरे को खत्म करने के लिए ई-वेस्ट इको पार्क का निर्माण होगा।
साइंटिफिक तरीके से करेगा काम
यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट पार्क पूरी तरह से साइंटिफिक तरीके से निर्मित होगा। इसकी कार्यप्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको-पार्क स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा। यहां इनफॉर्मल सेक्टर के ऑपरेटरों को फॉर्मल री-साइकिलिंग के लिए ट्रेनिंग मिलेगी। अपने इंटीग्रेटेड सिस्टम के साथ ई-वेस्ट इको-पार्क, एक ही परिसर में प्लास्टिक वेस्ट को प्रोसेस करने के अलावा ई-वेस्ट को उच्च तकनीक के जरिए डिसमेंटलिंग, सेग्रिगेशन, रिफर्बिशिंग प्लास्टिक रीसाइकलिंग और बहुमूल्य धातुओं का एक्सट्रैक्शन करेगा।
अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित होंगे कलेक्शन सेंटर
इस ई-वेस्ट ईको पार्क को इस तरह से चैनलाइज किया जाएगा कि यह 12 जोन में काम करेगा यानी कि कलेक्शन के लिए 12 जोन में सेंटर स्थापित किए जाएंगे। तेजी से बढ़ती तकनीकी उपयोग, इलेक्ट्रानिक कचरे को भी बढ़ा रहे हैं। जिनका निपटान ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। इन्ही परेशानियों से निपटने के लिए ई-वेस्ट इको-पार्क काफी मददगार साबित होगा।
Read More – GOVERNMENT OF KERALA COLLABORATES WITH SOCIAL ALPHA ON DEVELOPING CLEAN ENERGY STARTUP ECOSYSTEM