EV 2022: डेली के कामों को निपटाने में हेल्पफुल हो सकते हैं इलेक्ट्रीकल बाइसिकल, 1 किमी का खर्चा सिर्फ 50 पैसे!



दुनियाभर में प्रदूषण को रोकने कई काम हो रहे हैं। जिनमें से एक है इलेक्ट्रीकल व्हीकल के उपयोग को बढ़ाना। जिसके चलते भारतीय बाजार भी ईवी सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ हो रहा है। हमारे यहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल का ट्रेंड भी तेजी बढ़ रहा है। कई ऐसी ई-साइकिल आ चुकी हैं जिनकी रेंज 50km तक भी होती है। यानी कि जिन डेली के काम को निपटाने के लिए 1-2 लीटर तक पेट्रोल खत्म होता है उनकी बचत ईवी साइकल के उपयोग से की जा सकती है। खासकर जब पेट्रोल की कीमतें 110 रुपए करीब तक पहुंच गई हैं। ऐसे में यदि आपको रोजाना 30 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है तब पेट्रोल गाड़ी की बजाए इलेक्ट्रिक साइकिल भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जानते हैं 5 स्टार रेटिंग और मार्केट में उपलब्ध अच्छी रेंज की इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो करेगी आपका काम आसान…

1. TRIAD E5 Electric Bicycle

यह इलेक्ट्रिक साइकिल अमेजन से करीब 38 हजार रुपए में उपलब्ध है। इसमें रिमूवेबल रिचार्जेबल बैटरी भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि 3-4 घंटे में यह फुल चार्ज होती है। बैटरी से इसकी रेंज करीब 30 किलोमीटर है, जबकि पेडेलक मोड में 50 किलोमीटर की रेंज भी देती है।

2. Hero Lectro Renew 26T

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट रेट करीब 46,000 है। इसमें 48V 11.6Ah लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। बैटरी को IP67 रेटिंग मिली है। वहीं, बैटरी पर 2 साल की वारंटी भी है। इसका चार्जिंग टाइम 4-5 घंटे का है। ये पेडेलक मोड में 40-50 किलोमीटर की रेंज में उपलब्ध है। इसमें मोटे टायर्स हैं, ताकी राइडिंग ज्यादा कम्फर्टेबल रहे।

3. Nexzu Rompus+

नेक्सजू मोबिलिटी की रोमपस प्लस इलेक्ट्रिक साइकिल की मार्केट कीमत करीब 32 हजार रुपए है। इसमें 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस डीसी (BLDC) मोटर भी है, जिसमें 36V, 5.2 Ah लिथियम आयन बैटरी होती है। जो इस साइकिल को 750 साइकिल बैटरी लाइफ देगी। पेडेलक मोड में यह साइकिल 35 किलोमीटर तक चलती है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *