‘इलेक्ट्रा ईवी’ कंपनी ने बनाई कस्टम बिल्ट इलेक्ट्रिक नैनो कार, रतन टाटा ने की सवारी!

Highlights:

  • रतन टाटा ने की कस्टमाइज ईवी नैनो की सवारी
  • ईलेक्ट्रा ईवी कंपनी ने बनाई है ईवी नैनो
  • कंपनी ने लिक्डिंन पर फोटो शेयर कर कहा- ‘Moment of Truth’

‘Moment of Truth’ ये बात लिखकर ईलेक्ट्रा ईवी ने रतन टाटा की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। दरअसल रतन टाटा द्वारा स्थापित इलेक्ट्रा ईवी ने नैनो कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार में बदला है। इस कार को देखरकर रतन टाटा खुश हुए और उन्होंने इसकी राइड ली। कंपनी ने लिक्डिंन पर फोटो शेयर कर कहा कि उनके फाउंडर रतन टाटा को न सिर्फ यह कार अच्छी लगी, बल्कि उन्होंने नैनो ईवी की सवारी भी की। कंपनी ने यह भी कहा कि रतन टाटा को 72V नैनो EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक लेना ‘सुपर प्राउड’ फीलिंग है।

आम लोगों के लिए लॉच की गई थी नैनो कार

टाटा मोटर्स ने आम लोगों तक कार की पहुंच के लिए नैनो कार को लॉन्च किया था। इसे लखटकिया कार कहा जाता है। भले ही मार्केट में इस कार ने ज्यादा सफलता हासिल नहीं की पर यह कार अभी भी सड़कों पर दिख जाती है। रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो को उनकी कंपनी ने हाल ही में ईवी में मॉडिफाइ किया है।

160 किलोमीटर की रेंज देती है टाटा नैनो की EV

टाटा नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है। इसके रेंज की बात करें तो यह 160 किलोमीटर तक है। यह कार 10 सेकेंड से कम समय में ही जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी। इसमें लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग हुआ है। टाटा मोटर्स का इस कार को लेकर कहना है कि यह ईवी रियल कार वाली फील देती है।

72V आर्किटेक्चर इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी में 72V आर्किटेक्चर का इस्तेमाल हुआ है। टिगोर ईवी में भी इसी पावरट्रेन का यूज किया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन को मॉडिफाई कर ऑटो मोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के द्वारा सर्टिफाइड रेंज 213 किलोमीटर को अचीव किया है। ऐसा करने में कंपनी ने पावरट्रेन में कोई फिजिकल चेंज भी नहीं किया है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *