भारत का पहला ड्राइव इन थियेटर मुंबई में 5 नवंबर से शुरू होगा। यानी कि अब आप अपनी कार पर ही बैठकर सिनेमा का आनंद ले सकते हैं। इस थियेटर की सबसे खास बात यह है कि यह देश का पहला ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन-थियेटर होगा। माना जा रहा है कि यह दुनिया का भी पहला एयर रूफटॉप ड्राइव-इन-थियेटर है।
कहां है ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन-थियेटर ?
रिलायंस रिटेल 5 नवंबर से मुंबई के अपने प्रीमियम शॉपिंग मॉल जियो वर्ल्ड ड्राइव में इस ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन-थियेटर का शुभारंभ करेगा। यह शॉपिंग मॉल मुंबई के सबसे प्रीमियम लोकेशन बांद्रा कुर्ला में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव में 17.5 एकड़ में फैला है। इस ड्राइव-इन-थियेटर में एक खास तरह का सिनेमाघर होगा। जहां लोग अपनी कार से आकर और उसमें बैठकर फिल्म देख सकेंगे। इस थियेटर को पीवीआर द्वारा संचालित किया जाएगा। जियो ड्राइव-इन थियेटर में एक बार में 290 कारें लग सकती हैं।
कैसे फायदेमंद है ड्राइव-इन-सिनेमा ?
ड्राइव-इन-सिनेमा यानी कि आप अपनी कार में ही बैठकर फिल्म का मजा ले सकते हैं। ऐसे बड़े ओपन थिएटर के कॉन्सेप्ट आजकल ज्यादा बढ़ रहे हैं। कोविड महामारी के बाद फिल्म देखने का यह सबसे बेस्ट ऑप्शन बन गया है। इसमें लोग अपन-अपनी गाड़ियों में बैठकर सुरक्षित तरीके से फिल्म देख सकते हैं।
कैसे मैनेज किया जाता है ड्राइव-इन-सिनेमा?
भारत में वर्तमान में 6 ड्राइव-इन-सिनेमा है। जिसमें से दो गुड़गांव, अहमदाबाद, चेन्नई, विशाखापट्टनम और बेंगलुरू में एक-एक हैं। लेकिन ओपन एयर रूफटॉप ड्राइव-इन-थियेटर देश का पहला ऐसा सिनेमाघर होगा जो रूफटॉप पर होगा। ड्राइव-इन-सिनेमा के लिए बड़े मैदान में कारों को एक लाइन में खड़ा किया जाता है। कारों के बीच 6 फीट की दूरी होती है ताकि फिल्म खत्म होने के बाद कारें आसानी से निकल सकें। ऐसे थियेटर में साउंड के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी या एक्सटर्नल स्पीकर लगे होते हैं। मूवी के दौरान आप खाने पीने की चीजें भी साथ में कैरी कर सकते हैं।