• अमेरिका में अब टूरिस्ट वीजा पर कर सकते हैं नौकरी
• व्यक्तिगत ट्रैवल करने वाले कर सकते हैं नौकरी के लिए अप्लाई
• USCIS ने दी अनुमति
US Tourist Visa Apply: अमेरिका में अब टूरिस्ट वीजा या बिजनेस वीजा पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। फेडरल एजेंसी ने कहा है कि व्यक्तिगत ट्रैवल करने वाले लोग अब नौकरी के लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे। हालांकि नौकरी करने से पहले, उन्हें अपने वीजा स्टेटस में कुछ बदलाव करने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नौकरी जा सकती है।
ट्वीट कर दी जानकारी
अमेरिका की सिटीजनशिप और इमिग्रेशन सर्विस एजेंसी ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि कई लोगों ने इसके बारे में पूछा कि क्या वे बी 1 और बी 2 वीजा स्टेटस पर नौकरी खोज सकते हैं, जिसका जवाब हां है। इस वीजा पर नई नौकरी की तलाश और इंटरव्यू की एक्टिविटी में शामिल होने की अनुमति दी जाती है।“
नौकरी जाने के बाद 60 दिनों के भीतर देश छोड़ना
यूएसआईएस (USCIS) ने यह भी बताया है कि जब गैर प्रवासियों को नौकरी से निकाल दिया जाता है तो ज्यादातर लोगों को इसके विकल्प के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। उनके पास 60 दिनों के भीतर देश छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। ऐसे में वे टूरिस्ट वीजा पर नौकरी की तलाश कर सकते हैं। ये गैर प्रवासी व्यक्तियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
60 दिनों के बाद ठहरने के भी हैं नियम
अगर किसी कर्मचारी की नौकरी जाती है और वो 60 दिनों के बाद भी अधिकारिक तौर पर अमेरिका में रुकना चाहता है तो उसे कुछ विकल्पों के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इसमें गैर प्रवासी स्टेटस में बदलाव के लिए अप्लाई करना, एडजस्टमेंट के लिए अप्लाई करना, एम्प्लायर चेंज करने के लिए आवेदन या किसी तरह की परेशानी पर नया अधिकारिक कर्मचारी दस्तावेज के लिए आवेदन करना शामिल है।
नए रोजगार से पहले देनी होगी जानकारी
नौकरी जाने के बाद अगर कोई व्यक्ति नई नौकरी शुरू करता है तो उसे अपने वीजा के स्टेटस की जानकारी देनी होगी। USCIS ने कहा है कि कोई भी नया रोजगार शुरू करने से पहले, B-1 या B-2 से रोजगार-अधिकृत स्थिति में बदलाव के लिए एक याचिका और अनुरोध को मंजूरी देनी होगी। साथ ही अगर वीजा का स्टेटस नहीं बदला जाता है या फिर बदलाव से इनकार किया जाता है तो ऐसे लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा।