

केंद्र सरकार ने हादसे की स्थिति में कारों की सुरक्षा के मूल्यांकन के लिए एक स्टार रेटिंग की व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में पहल की है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है, कि- नए कार एसेसमेंट प्रोग्राम भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) में एक मैकेनिज्म का प्रस्ताव किया गया, जिसमें भारत में गाड़ियों को क्रैश टेस्ट (crashtests) में अपने प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रेटिंग्स’ मिलेगी।
सुरक्षित वाहन बनाने बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
केंद्रीय मंत्री ने कई ट्वीट्स के जरिए कहा कि भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat New Car Assessment Programme) यानी Bharat NCAP एक कंज्यूमर केंद्रित प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने वाला है। वहीं, इससे भारत में सुरक्षित वाहन बनाने के लिए ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स (ओईएम) के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र को उत्साह मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री गडकरी के अनुसार, Bharat NCAP भारत को दुनिया में टॉप ऑटोमोबाइल हब बनाने के मिशन के साथ हमारी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अहम साबित होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कृ “मैंने Bharat NCAP (New Car Assessment Program) को पेश करने के लिए अब ड्राफ्ट जीएसआर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत भारत में गाड़ियों को कार टेस्ट्स मंव प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग्स मिलेगी।”
उन्होंने कहा, Bharat NCAP के टेस्टिंग प्रोटोकॉल को मौजूदा भारतीय नियमों को शामिल करते हुए ग्लोबल कार टेस्ट प्रोटोकॉल्स के हिसाब से बनाया जाएगा। इससे ओईएम कंपनियां भारत की अपनी टेस्टिंग फैसिलिटीज में अपनी गाड़ियों का टेस्ट कर पाएंगे। फिलहाल भारत में बनी कारों को सेफ्टी टेस्ट के लिए ग्लोबल एनसीएपी में भेजा जाता है।