हाल ही में मधुमक्खियों पर हुए एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि मधुमक्खियों में बहुत खराब मौसम और झटकों के बीच भी अपनी कॉलोनियों को बनाने, मरम्मत करने और उन्हें शिफ्ट करने की अद्भुत क्षमता होती है।
अमेरिका की ऑबर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस शोध को किया है। उन्होंने इसके लिए मधुमक्खी के छत्ते बनाने के तरीके को स्टडी किया। रिसर्चर्स ने अपने शोध में पाया कि मधुमक्खियां थ्री-डी नेस्ट बनाती हैं। मधुमक्खियां अंडाकार ब्लॉक भी बनाती हैं, जिससे पूरे छत्ते का निर्माण किया जाता है। ये ब्लॉक छत्ते में सभी दिशाओं तक विस्तारित होते हैं।
अहम होती है छत्ते की बनावट
मधुमक्खियों के छत्तों की ये बनावट काफी अहम है, इसे ठीक से समझने के लिए रिसर्चर्स ने मधुमक्खियों के एक छत्ते को तोड़ा। लेकिन इइसे मधुमक्खियों को फर्क नहीं पड़ा। स्टडी में यह बताया गया कि मधुमक्खियों ने साथ मिलकर काफी कम समय में नया नेस्ट बना लिया। एक बात इसमें काफी खास थी, इनके ब्लॉक, वजन, तापमान सबकुछ पुराने छत्ते जैसा ही हुबहू था।
रिसर्चर्स ने अपने शोध को ठीक से एक्यूरेट करने के लिए बार-बार मधुमक्खियों के कई छत्तों को तोड़ा लेकिन हर बार मधुमक्खियों ने कम समय में नए छत्ते बनाए। पुराने और नए छत्तों में कोई फर्क भी नहीं दिखाई दिया ये एकदम पहले वाले जैसे थे।
गणितीय संक्रियाओं में माहिर मधुमक्खियां
इस रिसर्च में यह साबित हुआ कि मधुमक्खियां गणितीय दिमाग लगाकर छत्ता बनाती हैं। मधुमक्खियां रिसर्चर्स ने टेट्रागोन्युला मधुमक्खियों का उदाहरण देते हुए बताया कि टेट्रागोन्युला मधुमक्खियों का छत्ता 3D तस्वीर जैसा दिखाई देता है। यह मधुमक्खी मैथमेटिकल ब्लूप्रिंट को फॉलो करते हुए अपना काम पूरा करती है। ये एक खास तरह का पैटर्न है जो आकार में गोलाकार होता है। छत्ता बनते-बनते एक घुमावदार आकार में तैयार होता है। इस शोध को ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और स्पेन की ग्रेनाडा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने मिलकर किया है।
खास है मधुमक्खियों का छत्ता
मधुमक्खियां ऐसा छत्ता तैयार करती हैं जो दिखने में मल्टी-स्टोरी कार पार्किंग जैसा दिखाई देता हैं।
इसे तैयार करते समय खास तरह का गणितीय फॉर्मूले का अनुसरण करती है।
टेट्रागोन्युला मधुमक्खी अपना छत्ता चार तरह के आकार में बनाती है जिनमें पहला घुमावदार, दूसरा बुल्स-आई के आकार का और तीसरा डबल स्पाइरल यानी दोहरा घुमावदार होता है।
छत्ते का चौथा आकार सीढ़ीदार खेत जैसा दिखाई देता है।
इस रिसर्च से ये साबित होता है कि मधुमखियां काफी मेहनती और ईमानदार होती हैं, ये प्रकृति के लिए जितनी जरूरी होती है उतनी ही महत्वपूर्ण समझ भी पैदा करती है।