Ambikapur to Bilaspur Flight: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर को एयरपोर्ट की सौगात दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया था। अंबिकापुर के लोगों का इंतजार भी खत्म होने वाला है क्योंकी अब अंबिकापुर से रेगुलर फ्लाइट्स भी शुरु होने जा रही हैं।
अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट होगी शुरु
अंबिकापुर से बिलासपुर नियमित उड़ानें शुरु होने जा रही हैं। आपको बता दें अंबिकापुर से बिलासपुर की दूरी 220 किलोमीटर है। इस दूरी को फ्लाइट से सिर्फ 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा है। फ्लाइट 19 दिसंबर से शुरु कर दी जाएंगी। यह सर्विस एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग के जरिए मिलेगी। कंपनी ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा
इस फ्लाइट की सुविधा सप्ताह में 3 दिन मिलने वाली है यानी गुरुवार, शुक्रार और शनिवार को प्लाइट शेड्यूल किया गया है। हालांकी स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अंबिकापुर टू रायपुर, अंबिकापुर टू वाराणसी और अंबिकापुर टू दिल्ली फ्लाइट्स शुरु होना ज्यादा फायदेमंद है। अंबिकापुर से बिलासपुर बाई रोड भी सिर्फ साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, ऐसे में सिर्फ बिलासपुर तक फ्लाइट में ज्यादा यात्री मिलने की उम्मीद नहीं है।
ये भी पढ़ें– 74 साल बाद दरीमा रनवे बना ‘मां महामाया एयरपोर्ट’
क्या है फ्लाइट शेड्यूल?
शुरु हो रही फ्लाइट 72 सीटर होगी। ये फ्लाइट सबसे पहले अंबिकापुर से तय दिन में 12 बजकर 50 मिनट में टेकऑफ करेगी और बिलासपुर में 1 बजकर 45 मिनट में लैंड करेगी। वहीं बिलासपुर से 2 बजकर 10 मिनट पर टेकऑफ करेगी और 3 बजकर 5 मिनट में अंबिकापुर लैंड कर जाएगी।