Miss Universe 2021: साल 2021 का मिस यूनिवर्स ताज भारत की हरनाज संधू के सिर पर सज गया है। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व 21 साल की हरनाज संधू ने किया। इजराइल में आयोजित इस Contest में 75 देशों ने भाग लिया था। जिसमें पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप और दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्वुने दूसरी रनर-अप रहीं। भारत की उर्वशी रौतेला ने Contest को जज किया।
सवाल जिसके जवाब से संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज किया अपने नाम!
Final Round में संधू से पूछा गया कि –
आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी?
इसके जवाब में संधू ने कहा कि-“आपको यह मानना पड़ेगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं और अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन की लीडर हैं।
कौन हैं हरनाज संधू ?
हरनाज संधू 21 साल की वह भारतीय हैं जिनका संबंध पंजाब के चंडीगढ़ से है। संधू ने 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने Miss Max Emerging Star India का प्रतिष्ठित खिताब भी जीता था। हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव हैं।
21 साल बात भारत को मिला मिस यूनिवर्स का खिताब
हरनाज संधू ने साल 2021 का मिस यूनिवर्स ताज जीता है। वह इस टाइटल को जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले इस ब्यूटी पेजेंट को साल 1994 में सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने जीता था।
करोड़ों सपने सच हुए!
उनकी यह जीत हर भारतीय को गौरावान्वित करती है। उनकी इस जीत पर पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने कहा कि- “क्लब में स्वागत है। हमने इसके लिए 21 सालों का लंबा इंतजार किया। आपने हमें गौरान्वित किया है। करोड़ों सपने सच हुए।