80 साल के रिटायर्ड रेलकर्मी ने पेश की मिसाल, 110 मीटर रेस और हाई जंप में जीते मेडल




गोरखपुर के 80 वर्षीय शंभू नाथ ने साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है। उन्होंने मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में दो पदक जीतकर गोरखपुर का नाम रौशन किया है। शंभुनाथ की सफलता ने युवाओं के लिए एक नई कहानी और प्रेरणा की शुरुआत की है, जिसकी हर कोई खुलकर तारीफ कर रहा है।

शंभू नाथ पूर्वोत्तर रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद से सन 2001 में रिटायर हो चुके हैं। स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाने वाले शंभू नाथ ने रेलवे और प्रदेश के लिए कई मेडल जीते हैं। शंभू नाथ ने इस सफलता के अलावा साल 2022 में 27 अप्रैल से 1 मई 2022 तक चेन्नई में आयोजित मास्टर्स राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता की 110 मीटर बाधा दौड़ और हाई जंप में भी एक-एक स्वर्ण पदक जीता है। हालिया सफलता में कोलकाता में 14 से 19 फरवरी तक हुई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 110 मीटर रेस और हाई जंप में दो कांस्य पदक जीते हैं। साथ ही शंभू नाथ ने एशियन मास्टर चैंपियनशिप के लिए भी क्‍वॉलिफाई कर लिया है। इस सफलता के लिए लोग शंभू नाथ की तारीफ कर रहे हैं।

‘सफलता के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती’

अपनी इस सफलता पर 3 पुत्र और एक पुत्री के पिता शंभूनाथ का कहना है कि “उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है। आपके हौसले बुलंद होने चाहिए तो किसी भी उम्र में सफलता पाई जा सकती है। मैं अपने युवाओं को कहना चाहता हूं कि कभी भी खुद को बूढ़ा या थका हुआ महसूस ना करें सफलता के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। यदि आप के हौसले बुलंद हैं और दृढ़ इच्छा शक्ति है तो आप सफल जरूर होंगे।“

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *